Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीराजपुर : आदिवासी यूनिवर्सिटी के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों के साथ जिले मे , सामुदायिक भवन,बेकलॉग और रिक्त पदों की भर्तियों को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं ने दिया मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन। माननीय मुख्यमंत्री ने काफिला रोका, युवाओं ने हाथ मे सौपा ज्ञापन।

 

अलीराजपुर 

           आदिवासी समाज के कार्यकर्त्ताओ ने आज खेल परिसर अलीराजपुर मे एकत्रित होकर आदिवासी समाज के जिलेभर के मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन कुल 11 सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को ही दिया ज्ञापन मे जिले के शिक्षा स्तर सुधार करने पर जोर देने सोंडवा क्षेत्रों मे खाली स्कूलो मे शिक्षकों की पदस्थापना कर अयोग्य बनकर बैठे उच्च पदों को तत्काल हटाने की मांग की।


जिले मे आदिवासी समाज द्वारा वर्षो से आदिवासी सामुदायिक भवन जिला और ब्लॉक स्तर पर भूमि आवंटंन की मांग की, जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु बाहर जाने और अतिरिक्त आर्थिक बोझ से छुटकारा पाने के लिए जिले मे  एकलव्य के नाम यूनिवर्सिटी खोलने,अच्छे निशुल्क कोचिंग संस्थान खोलने की मांग रखी।



अधिकारी कर्मचारियों के अनुचित तबादलो को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए आदिवासी समाज के लिए आवाज उठाने वाले कार्यकर्त्ता को भी बार बार निलंबित करने से समाज मे असंतोष है बताकर पक्षपाती कार्यवाही के विरोध मे कार्यवाही की मांग करते हुए जिले मे पदस्थ वरिष्ठ जिला अधिकारियो को क्षेत्रों के बारे मे ही नहीं 5वी अनुसूची क्षेत्रों मे पैसा एक्ट के बारे मे विशेष जानकारी रखने वालो की ही पदस्थापना की जाने की बात रखते हुए प्रदेश भर के बेकलॉग पदों सहित सभी रिक्त पद पर शीग्र 2023 पूर्व भर्ती करने की मांग रखी गयी।


बोरी क्षेत्र मे गरीबो के मकान घर,दुकाने तोड़कर रोड़ निर्माण किया जा रहा है जबकि उसी रोड़ पर रसूखदार गैर आदिवासी के मकान नहीं तोड़े गए वहा काम बंद है ऐसी पक्षपाती कार्यवाही से समाज जनो मे आक्रोश होना बताया।


हाथ से शचालय साफ किया सांसद ने

समाज के लिए आंदोलन करने वाले युवाओं पर फर्जी FIR जिलाबदर, जैसे प्रकरण को वापस लेने की मांग सहित उमराली मे हुए लव जिहाद वाले प्रकरण मे दोषियों को फांसी की सजा की मांग भी की।

मांगे जायज है परंतु मुख्यमंत्री क्या ये मांगे पुरी करपायेगे या इस पर भी अन्य मांगे की तरह भुल जायेगे?

ज्ञापन मे काफी संख्या मे समाज के युवा शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ