Breaking News

6/recent/ticker-posts

WhatsApp ने भारत से जाने की धमकी दी! क्या बंद होगा व्हाट्सअप भारत मे? ?

व्हाट्सअप और फेसबुक के बिना जिना आजकल मुलभुत सुविधा के तरह हो चुके हैं, अन्न,वस्र,निवास के साथ साथ अब टेक्नोलॉजी भी मूलभुत सुविधा के लाईन में आने की होड मे है!

दरसल हमे कई बार सोसल मिडीया के चक्के रूकने के खबरे मिलती रहती हैं और हमे उनका सामना भी करना पडता हैं। भारत मे ऐसे कई सोशल मिडिया के एप्लिकेशन आये थै और भारत मे हर घर हर हाथ में चंद समय में पहुच जाते हैं और पुरे देश मे तहलका मचा देते हैं फिर कुछ सोसल मीडिया एप्लिकेशन लंबें समय तक जुडे रहे हैं तो कुछ बहुत कम समय में अपना बोरा बिस्तर बांध के निकल लेते हैं, किसी को कानुनी कार्यवाही कर बेन किया जाता हैं तो कोई अपने बिझनेस मे गिरावटी के चलत बंद कर देते हैं!

पुरे भारत मे  टिक-टॉक तहलका मचाने लगा था लेकिन उसे भी भारत मे बेन किया गया कुछ उपयोगकर्ता इतनी आदि हगयेथे की अन्य सोसल माडिया पर अपनी गुस्सा निकालते हुये दिखाई दिये थे.

व्हाट्सएप ने भारत में अपनी सेवा बंद करने की चेतावनी दी है! आई टी नियमों को चेतावनी देने वाले एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट  (Delhi High Court) मे कहा कि अगर उसको एन्क्रिएशन को तोड़ने के लिए मजबूर किया तो वह भारत में अपनी सेवा को बंद कर देगा!



केंद्र सरकार कि तरफ से कीर्तिमान सिंह ने हायकोर्ट मे बताया

केंद्र सरकार ने हायकोर्ट मे बताया है की व्हाट्सअप और फेसबुक बिझनेस या कामर्शियल काम के लिये यूजर्स का डेटा बेचते हैं. इस कि बजह से कंपनी कानुनी तोरपर कंपनी ये दावा नहीं कर सकती है कि वो गोपनीयता की रक्षा करती है.

केंद्र सरकार के वकील कीर्तिमान सिंह ने नियमों के बचाव में तर्क देते हुए कहा कि लोगों को यह पता है कि सोशल मीडिया पर क्या हो सकता है. इस नियम के पीछे का मकसद  मैसेज भेजने वाले का पता लगाना है. 

उन्होंने कहा कि मैसेज का पता लगाने के लिए कुछ तंत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप को अमेरिकी कांग्रेस के सामने भी इसे लेकर कठिन सवालों का सामना करना पड़ा है. 

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ