Breaking News

6/recent/ticker-posts

आत्महत्या समस्या का समाधान नही कलंक है"

      दोस्त आप कि जिवन यात्रा यही खत्म होने से हम नाराज और दुःखी है!

 भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रक्रुती आप कि आत्मा को अपने पंच तत्वों मे समा ले

    हा मै आप को पहचानता नही हू मगर आप के जैसे परिक्षा की तैयारीयां करने वाले हजारों युवा को पहचानता हूं जो कई सालो से परिक्षाएं के लिये भुके  रात दिन  मेहनत कर रहै है ,

    युवा साथी से अनुरोध है समस्या का अंतिम समाधान आत्महत्या नहीं है!

     कई युवाओं का सपना है हम अच्छी नौकरी करेगे तो अच्छी जिदंगी जियेगे अच्छा समाज बनायेगें अच्छा समाज से अच्छा गांव गाव से अच्छा राज्य राज्य से अच्छा देश इसतरह नौकरी के बाद  सब कूछ बनाने के लिये सपने देखने लगे हो लेकीन इन सपनों को पूरा करने मे अनेक प्रकार की कठिनाई का सामना करना पडता है शादी परिवार आर्थिक सामाजिक मानसिक स्वास्थ्य और ऐसे अनेक  कठिनाइयो से गुजरना पड़ा है  कुछ साथी को जल्दी सफलता प्राप्त हो जाती हैं तो कुछ साथी को देरी से तो कुछ साथी को कभी कभी बहुत कोशिश करने के बाद भी सफलताए हासिल नही कर पाते है उन युवा से नम्र निवेदन है की जिंदगी रही तो इस से भी बडी परिक्षा को निकाल सकते है और इस सपने से बडा सपना साकार कर सकते हैं !

     इस पेपर कटिंग मे जो जाच पडताल के बिंदु है उस पर मै आप को सुझाव देना चाहता हू! और यह आत्महत्या है या एक्सिडेंट जाच पडताल का विषय है हम इस पर  कुछ नही कह सकते !

टिप: यह घटना अपघात है या आत्महत्या है हम पुष्टी नही कर सकते !


    "ये बिंदु जाच पड़ताल करने के बाद ही सामने आयेगा की आत्महत्या है या अपघात?"

  आप के संघर्ष को अगर सफलता प्राप्त नही हो रही हो तो आप इस तरह गलत कदम उठा कर खुद को मुक्त करने का सोच रहै है तो आप  खुद को कलंकित कर रहै है. लोग आप के जाने के बाद भी आप को ताना मारेगे आप के जाने के बाद भी  कायर ही कहलाओगे क्योकी आप ने गलत कदम उठाया है ! 

       


आत्महत्या समस्या का समाधान नही है कलंक है, आत्महत्या से आप जिवन के बाद भी आप के नाम का कलंक बना कर रख जाते हो जो हर कोई कहता हे ऐसा नही करना चाहीये था! 

     जिंदगी बहुत बडी है परिक्षा मे फेल होना ,किसी लडकी का ना कहना मन के हिसाब से शादी ना होना, जो चाहे वह ना मिलना,  किसी के कुछ कहने पर दिल को गहरी ठेस पंहुचना इन सभी चीजों का  हल निकल सकता है पर आत्महत्या जैसै गलत कदम उठाना  यह इन सभी समस्या से भी बडी समस्या है आत्महत्या करने से मुक्त नही बल्कि और ज्यादा समस्या मे फस जाते है सिर्फ खुद नही अपने जीतने भी नजदिक लोग परिवार सभी को समस्या मे ले चलते है! 

    कुछ पल का क्रोध को काबुमे करो हो सके तो जोर जोर से आसु बहा लो क्यों की क्रौध और दु:ख के समय मे जब आखो से पानी बहार होजाये तो भावनाए थोडी ठंडी होजाती है और थोडा सा हलका पन महसूस होता है , और जब भी इस तरह की भावनाए मन मे आती हैं तो अपने नजदिकी दोस्त परिवार, भाई बहन, किसी भी व्यक्ति के साथ एक बातचीत करने का प्रयास करें और अकेले पन से थोडा दुर रहे कुछ पल के लिये अपने दोस्त परिवार भाई बहन जो भी हो उनके साथ कही भी १०-१५मिनिट तक घुम कर आये!

  क्रोध, मानसिक स्वास्थ्य दु:ख ,टेन्शन कुछ पल के होते हे किसी भी व्यक्ति के साथ गुजारने पर हलका जरुर होता है (अकेले पन से दुर रहे)ओर इसी पलको जो काबु मे कर लिया उनके लिये कल का दिन बहुत सुनेहरा होता है !!

    दोस्तों आप भी अगर आत्महत्या जैसे गलत और गंदे विचिर मन मे लेकर घूम रहै है तो उसे निकाल दे  जिंदगी रही तो हम जिस समस्या से दुःखी है ऊसका हलभी निकाल सकते है और आने वाला कल बहुत ही सुनहरा बना सकते है,आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नही है !

    "दोस्तों और फिर एक बार कह रहा हूं आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नही है  और ना कभी था!!"

    आप भी ऐसी स्थिति में हो तो हमसे जरुर संपर्क करे हम भी आप को कुछ ना कुछ रास्ता बताने की कोशिश जरुर करेंग  🙏🙏

-रिनेश पावरा (भिलाला)
 9730773734



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ