Breaking News

6/recent/ticker-posts

हिंगोली महाराष्ट्र: समश्या का समाधान नही हुवा तो लोकतंत्र को हत्त्यार बनाकर आंदोलन जारी रहेगा- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) महाराष्ट्र

 जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) हिंगोली महाराष्ट्र का आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय कलामनुरी में आंदोलन 


महाराष्ट्र के हिंगोली जिल्हे के आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति एवं होस्टेल DBT की समष्या को लेकर बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी  मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा था! ज्ञापन के जरिए धरना देने की चेतावनी देकर भी कळमनुरी प्रकल्प अधिकारी ने समश्या का समाधान नही किया! आज धरना आंदोलन के बावजूद अधिकारी अनुपस्थित थे इसलिए  खुर्ची को चप्पल का हार पहनाकर ज्ञापन देकर एकदिवसीय धरना आंदोलन किया गया ! "समश्या का समाधान नही हुवा तो लोकतंत्र को हत्त्यार बनाकर आंदोलन जारी रहेगा!"

संबंधित अधिकारी उपस्थित न रहने पर  खुर्शी पर जूते का माला पहनाते  पहनाते जयस, 


पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना पिछले कई महीनों से छात्रों के खातों में 2022 और 2022-23 के फंड में जमा कराने के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति ( जयस )संघटन ने बार बार सबंधित अधिकारीयो अवगत कराने के बावजुद भी, सरकार को जगाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना पड़ा है. 

 हिंगोली कळमनुरी स्थित आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी ने झेठे आस्वासन देकर छात्रों को गुमराह किया है. इसके विरोध मे जय आदिवासी  युवा शक्ति जयस ने निवेदन दिया गया और  सभी छात्र  समेत संघटन के पदाधिकारी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक परियोजना कार्यालय के सामने बैठे रहे, लेकिन परियोजना अधिकारी के अनुपस्थिति रहने पर गुस्सा ये छात्रों ने चप्पल के माला बना कर अधिकारी की खुर्ची पर टांग कर उनका विरोध दर्ज किये  और फिर अपना शिकायत पत्र  संबंधित अधिकारी के कुर्सी को सौंप दिया.। 

   हालांकि पिछली तारीख को आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, लेकिन परियोजना कार्यालय के अधिकारी आंदोलन के दौरान अनुपस्थित रहे और सभी छात्र इस से आहत हुए.  छात्रों ने प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. पिछले तीन माह से छात्र परियोजना कार्यालय में धरना देकर मांग कर रहे हैं कि कोई उन पर गहनता से ध्यान न देरहा.

यह भी पढिय़े!!
इंदौर: आदिवासी समाज के युवक के मारपिट के मामले मे आरोपी के ऊपर रासुका लगाना की मांग का आवेदन पत्र डीआईजी को सोपा गया!


  इस दौरान उपस्थित जयस जय आदिवासी युवा शक्ति ने  आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।  डॉ. सतीश पचपुते ने भी छात्रों का दौरा किया और उनको मार्गदर्शन किया और आंदोलन का समर्थन भी किया। 

यह भी पढिय़े!!

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सम्पन्न हुई विश्व आदिवासी दिवस समारोह की बैठक

   उपस्थित जयस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण वनोल, उपाध्यक्ष सुदर्शन अमले, गजानन खुदे, दशरथ शिरडे, शिवाजी वनोले, गुनाजी चकोते, शिवम धनवे और कलामनुरी तहसिल के छात्र बडी संख्या मे उपस्थित थे।

पढिय़े क्यो मनाया जाता हैं विश्व आदिवासी दिवस??

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ