Breaking News

6/recent/ticker-posts

देवास धामनोद : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंडी धर्मशाला मे हुवा बैठक का आयोजन!!

 विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बैठक की गई जिले भर से आदिवासी कार्यकर्ता हुये शामिल 

बैठक मे शामिल होने युवा  सामाजिक कार्यकर्त्ता
 


9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 

  सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रणनीति तैयार की गई।

  आदिवासी समाज के वरिष्ठ श्री दियालसिंह उईके द्वारा अवगत करवाया गया कि आदिवासी समाज की अस्मिता से जुड़े  विश्व आदिवासी दिवस को जिला स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाए जाने हेतु सर्व आदिवासी समाज जिला देवास द्वारा आज मंडी व्यापारी धर्मशाला देवास में तैयारियों को लेकर एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया है!

 जिसमें पूरे जिले के अलग-अलग तहसीलों से आदिवासी सगाजन पधारे  थे।इस बैठक में अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कई अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया।विदित है कि मानव अधिकारो की रक्षा के लिए काम करने वाले संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस अर्थात वल्र्ड इंडीजनस पीपुल्स डे घोषित किया गया था। इसके बाद पुरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा । 

देवास : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंडी धर्मशाला मे हुवा बैठक का आयोजन||

   विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि आदिवासी समाज के मान्य अधिकारों का संरक्षण हो उनके जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के अधिकार सुरक्षित रहें तथा अस्मिता आत्मसम्मान कला संस्कृति अस्तित्व व इतिहास कायम रहे एवं शिक्षा आदि का प्रचार प्रसार हो। संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य देश भारत भी है।




बैठक में शामिल समाज जन
 बैठक में अलग-अलग तहसीलों से पधारे हुए समाज जन 

धामनोद : विश्व आदिवासी दिवस मनाने व शहीद क्रांतिकारी टंटया भील मूर्ति स्थापना हेतु आज धामनोद के दुधी मंडी प्रांगण में हुई बैठक

    संचालन राकेश देवडे़ ने किया। इस अवसर पर  रंजीत भिलाला, दयाराम ठाकुर,मुकेश बामनिया,मोहन जामले,भगत सिंह राठौड़,संजय ठाकुर , महेश रावत, मुकेश रावत, नंदू रावत,जामसिंह कन्नौजे, राधेश्याम वगेन,भानू प्रताप उईके, कैलाश जमरा, मूरली मरावी, दयाराम धुर्वे,साहेब सिंह कलम,रवि गामड़, अनिल बरला,प्रीतम सिंह बामनिया,गोलू सोलंकी, संदीप भल्लावी,बाबू सोलंकी,भारत सोलंकी, कमल डोडवे, राहुल जाधव इत्यादि के साथ जयस, बिरसा ब्रिगेड, गोंड समाज महासभा के युवा उपस्थित थे।

 धामनोद :विश्व आदिवासी दिवस मनाने व शहीद क्रांतिकारी टंटया भील मूर्ति स्थापना हेतु आज धामनोद के दुधी मंडी प्रांगण में हुई बैठक  


    दुनिया भर के अलग अलग देशो मे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस बडे धुमधाम उत्सव के रुप मे मनाया जाता है! 

     मध्यप्रदेश के कई जिलो मे तैयारीयां शुरू होचुकी है मध्यप्रदेश में आदिवासी आबादी अधिक संख्या मे होनेकी वजह से पुरे प्रदेश भर मे विश्व आदिवासी दिवस  समारोह के बडे बडे आयोजन किया जाता हैं कई जिलो मे साप्ताहिक रूप से आयोजन किया जाता है तो कई जगह मासिक आयोजन रखा जाता है जहा हर दिन अलग अलग प्रकार के आयोजन देखने को मिलता हैं!

बैठक मे उपस्थित समाज जन.



   



इस वर्ष  धामनोद क्षेत्र  विश्व   आदिवासी दिवस की रुप-रेखा तय करने के लिए प्राथमिक बैठक रखी गई। 

    बैठक मे सभी की सहमति से 31जुलाई को मूर्ति स्थापना करना तय हुआ और विश्व आदिवासी दिवस धामनोद व धरमपुरी दोनो जगह मनाया जायेगा ईसके लिए तहसील स्तर पर एक बैठक होगी वहा सभी की सहमति से निर्णय लिए जाएंगे की धामनोद व धरमपुरी में किस दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाए!

 


  इस दौरान क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता, युवा, संगठन के पदाधिकारी, समाज जन बडी संख्या मे शामिल हुये!

देवास : विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंडी धर्मशाला मे हुवा बैठक का आयोजन।


देश के इतिहास के पन्नौ मे छुपाया हुवा आदिवासी इतिहास!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ