नमस्कार आप सभी को R P Live The Voice Of People वेब ब्लॉग मे आप सभी का स्वागत, R P Live The Voice Of people वेब ब्लॉग की ओेर से आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
इस ब्लॉग में हम आप को विश्व भर मे धूमधाम से मनाया जाने वाला संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित दिवस के बारे मे जानकारी देने जा रहे है,आप इस लेख मे विश्व आदिवासी दिवस का इतिहास ,हर साल की अलग अलग थिम ,कहा कहा होता है आयेजन, कैसे कैसे हुवा सैलिब्रेशन ,आयोजन कि कुछ तस्वीरें आयोजन के किछ विडीओ भी दिखायेगे.
इस वेब ब्लॉग में विश्व आदिवासी दिवस स्पेशल ब्लाग मे इन मुद्दों पर पढने को मिलेगा
- कब से मनाया जाता है विश्व आदिवासी दिवस?
- 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जन जागरूकता हेतु कुछ नारे :[Click Here]
- आदिवासी दिवस 2022 की थीम
- क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस?
- Department of Economic and Social Affairs Indigenous Peoples UN द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आनलाईन कार्यक्रम रखा गया है प्रारुप और आमंत्रित वक्ता निचे दिये हुये बिंदु पर चर्चा.
- प्रारूप और आमंत्रित वक्ता
- थीम की पार्श्वभूमि
विश्व के लगभग 90 से अधिक देशों मे आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। दुनियाभर में आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है, जिसमें लगभग 5000 अलग–अलग आदिवासी समुदाय है और इनकी लगभग 7 हजार भाषाएं हैं। इसके बावजूद आदिवासी लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। आज दुनियाभर में नस्लभेद, रंगभेद, उदारीकरण जैसे कई कारणों की वजह से आदिवासी समुदाय के लोग अपना अस्तित्व और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
यही कारण है कि आदिवासी समाज के उत्थान और उनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के अलावा आदिवासी जनजाति को बढ़ावा देने व उनको प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस (World Indigenous People Day) के तौर पर मनाया जाता है।
इस दिन दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र और कई देशों की सरकारी संस्थानों के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के लोग, आदिवासी संगठन सामूहिक समारोह का आयोजन करते हैं। इन कार्यक्रमों में विविध परिचर्चा और संगीत कार्यक्रम के अलावा अलग-अलग तरह के जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं।

0 टिप्पणियाँ