Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुक्षी: विश्व आदिवासी दिवस पर भ्रमक जानकारी फैलाने वाले म.प्र. मुख्यमंत्री के उपसचिव को जयस ने लाईव्ह डिबेट केलिये किया चैलेंज !

  

  

     नमस्कार आप सभी को R P Live The Voice Of People वेब ब्लॉग मे आप सभी का स्वागत, R P Live The Voice Of people वेब ब्लॉग की ओेर से आप सभी को विश्व आदिवासी दिवस की  हार्दिक शुभकामनाएँ!

   इस ब्लॉग में हम आप को विश्व भर मे धूमधाम से मनाया जाने वाला संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा घोषित दिवस के बारे मे जानकारी देने जा रहे है,आप इस लेख मे विश्व आदिवासी दिवस का इतिहास ,हर साल की अलग अलग थिम ,कहा कहा होता है आयेजन, कैसे कैसे हुवा सैलिब्रेशन ,आयोजन कि कुछ तस्वीरें आयोजन के किछ विडीओ भी दिखायेगे.

 इस वेब ब्लॉग में विश्व आदिवासी दिवस स्पेशल ब्लाग मे इन मुद्दों पर पढने को मिलेगा 


  • 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जन जागरूकता हेतु कुछ नारे :[Click Here]

  • विश्व आदिवासी दिवस स्पेशल  दिवाल ,पोस्टर लेखन [Click Here

  •  आदिवासी दिवस 2022 की थीम

  •  विश्व आदिवासी दिवस  पर भ्रमक जानकारी 
  • ‌क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस?
  • ‌Department of Economic and Social Affairs Indigenous Peoples   UN द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आनलाईन कार्यक्रम रखा गया है प्रारुप और आमंत्रित वक्ता  निचे दिये हुये बिंदु पर चर्चा.
  1. प्रारूप और आमंत्रित वक्ता
  2. ‌थीम की पार्श्वभूमि


कुक्षी: विश्व आदिवासी दिवस पर भ्रमक जानकारी फैलाने वाले म.प्र. मुख्यमंत्री के उपसचिव को  जयस ने  लाईव्ह डिबेट केलिये किया चैलेंज !


उपसचिव महोदय आप एक महत्वपूर्ण और  उच्चपद पर विराजमान हो इस तरह भ्रमक जानकारी ना फैलाये- जय आदिवासी युवा शक्ति 


   संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पूरे प्रदेश देश और दुनिया में मनाया जाता है । जमीनी स्तर पर जयस की वैचारिक ताकत ओर युवाओ की एकजुटता से बौखलाकर मुख्यमंत्री के उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए जिक्र किया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस षड्यंत्रकारी है और साथ ही जयस के झंडे और कलर को लेकर भी लक्ष्मण मरकाम ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है । 

  


  जिसको लेकर जयस के राष्ट्रीय प्रभारी इंजी . लोकेश मुजाल्दा ने मरकाम की नाकाम बयानबाजी को निराधार बताते हुए कहा कि पीला रंग आदिवासियों की उत्पत्ति , संस्कृति और 21 वी सदी की क्रांति का प्रतीक है , यही पीली क्रांति जिसने दोनो राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है । जयस का आरोप है कि मरकाम को आदिवासी मामलों के लिए मध्यप्रदेश शासन में उपसचिव बनाया गया है लेकिन मरकाम भाजपा ओर संघ के एजेंट के रूप में कार्य करते हुए आदिवासियों की एकता को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे है भाजपा सरकार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना सकती है लेकिन भारत के मूल वंशज लगभग 15 करोड़ आदिवासी रहते है उनके लिए एक दिन 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी तक घोषित नही किये है यह आदिवासियों का अपमान है जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा अपनी सभाओं में आदिवासियों का जिक्र करते है लेकिन वह सिर्फ भाषणों तक ही सीमित है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है एक लाख से अधिक आदिवासियों के खाली बैकलॉग पद भरे नही जा रहे है , आदिवासी बजट का पैसा आदिवासियों पर खर्च नही किया जा रहा है सरकारों को आदिवासी हितेषी होने का ढोंग बन्द कर देना चाहिए ! जयस ने कहा लक्ष्मण सिंह मरकाम सोशल मीडिया पर लगातार कभी विश्व आदिवासी दिवस को कोलम्बस दिन , तो कभी क्कलढ्ढ से जुड़ा हुआ बताते है वह इन तथाकथित संगठनों से जुड़े होने के दिखाए सबूत , तथ्यहीन बातें लाकर आदिवासी संगठन को बदनाम ना करे मरकाम ! जयस किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का ना समर्थन करता हैना ही उनसे कोई सम्बन्ध है जयस हमेशा संविधान का पालन करते हुए संविधान में वर्णित पांचवी अनुसूची को धरातल पर अमल में लाने के लिए जोर देता आया है जयस हमेशा अन्याय , अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलन्द कर रहा है ! मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जयस समर्थित सेकड़ो की संख्या में प्रतिनिधि चुनकर आये है जिससे सरकारे डरने लगी है और आदिवासियों के खिलाफ आदिवासी को ही खड़ा किया जा रहा हैताकि आदिवासी आपस में उलझ जाए ! जयस ने मरकाम को किसी भी लाइव न्यूज़ चैनल पर डिबेट करने का किया खुला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ