Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेंधवा तहसील मे होगा धरती आबा बिरसा मुंडा का गाता स्थापन !!

सेम्धवा: भगवान बिरसा मुंडा जी का स्टेचू लगेगा 15 नवंबर 2022 को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज पारंपरिक रूप से भूमि पूजन किया गया...! सेंधवा तहसील गांव चाचरीया मैं 15 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय भव्य आयोजन होगा। गांव के वरिष्ट गणमान्य लोगों द्वारा भूमि पूजन किया गया। गांव पटेल गांव मुखिया गांव वार्ती गांव सरपंच और अन्य समाज के लोग भी ऊपस्थित रहें! समस्त ग्रह क्षेत्र वह सम्मानीय सामाजिक वैचारिक साथी सादर आमंत्रित किया जाएगा । जयस के जिलाध्यक्ष मोंटू भाई सोलंकी के नेतृत्व में राज्य स्तर प्रोग्राम का नियोजन रहेगा, आप सभी सहयोगी साथियों का सहयोग व योगदान रहेगा बस यही आशा है... आदिवासी एकता परिषद महासचिव गजानंद ब्राह्मने ने कहा आदिवासी खत्म होने की कगार मैं हैं,अब नाचना कूदना बहुत हुआ अब सरकार से लड़ने की जरूरत हैं, नही तो आदिवासियों की मूल संस्कृति आरक्षण पारंपरिक रीति-रिवाज आदिवासियों के मालिकाना हक अधिकार जल जंगल, जमीन निजी के हाथों में, स्वास्थ्य केंद्र ,शिक्षा भी निजी के हाथों में और आदिवासियों के अलग-अलग धर्म की खाल पहनाना चालू हो गया, इसलिए हम लोगों को सामाजिक एकता और सामाजिक लड़ाई और सामाजिक ताकत बताने के वह दिन आ चुके हैं...! भगवान बिरसा मुंडा मात्र 25 वर्ष में अपने देश और समाज के प्रति शहादत हो गए और भारत देश की आजादी के लिए अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी एवं जल जंगल, जमीन की लड़ाई सेठ,साहूकारों जमीदारो से लड़ी भगवान बिरसा धरती आबा से राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय विख्यात है । आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों का संरक्षण हो, उसके जल-जंगल-जमीन के अधिकार संरक्षित रहे, अस्मिता, आत्मसम्मान, कला, संस्कृति, अस्तित्व कायम रहे एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो। इसकी जन जागृति एवं प्रयत्नों की आवश्यकता के अनुसार प्रतिवर्ष मद्देनजर यह जयंती मनाई जाती है । भगवान बिरसा मुंडा जी आंदोलन हमेशा कायम रहे,,,, प्रस्तावना,आदिवासी परंपरा एवं संस्कृति ,पांचवी छठी अनुसूची एवं पेसा कानून, वन अधिकार मान्यता कानून एवं जल-जंगल-जमीन,परियोजना एवं विस्थापन, रोजगार एवं पलायन, वर्तमान शिक्षा एवं स्वास्थ्य नीति और शिक्षा का निजीकरण, वर्तमान में आदिवासी युवाओं के सामने चुनौतियां एवं बेरोजगारी तथा, राजनीतिक दलों का आदिवासी समाज के प्रति दृष्टिकोण आदि !
इस दौरान : जयस जिला अध्यक्ष आप मोंटू सोलंकी,चेनसिंग पटेल, सायसिंग पटेल सरपंच, प्रकाश पटेल, जयंती पटेल, सुरेश पुजारा, अरुण गुप्ता, मदिश गर्ग, राधेश्याम मालविया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें...! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ