बिरसा मुंडा मल्टीपरपज फाउंडेशन, जूनी वसाडी द्वारा जन्म दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक आजकल जन्म दिन मनाने का बडा ट्रेन्ड चल रहा है बहुत दिनों से तैयारी करते रहते हैं मेरा जन्मदिन आएगा मुझे यह गिफ्ट मिलेगा जन्मदिन पर इसको पार्टी देगे उसको पार्टी देंगे ये शराब पियेगे वो शराब पियेगे डीजे बुलायेगो बैण्ड बुलायेगे बडा इंज्याय करेंगे कर के बडी ब्रेडींग चल रही है!
उसी ट्रेडींग के बिच महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले के एक शिक्षक ने अपने जन्म दिवस पर सही शिक्षा देकर शिक्षक होने की बेमिसाल पेश कि है चक्का चौध जिंदगी मे इस तरह के काबिले तारीफ कर्म करने वाले बहुत कम मिलते है उन कम लोगों कि लिस्ट मे इस शिक्षक ने अपना नाम लिखवाया है!
बतादे की महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के शिक्षक श्री. रेवलसिंग सुलिया ने अपने जन्म दिवस के खास पल को अपने स्कुल मे सभी गावके बच्चों के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया अपने छात्र कही भी कमी ना पडे और शिक्षा को लेकर सजग रहै और ये जन्मदिन के बडे बडे फिजुल आयोजन के फिजूल कार्य मे नापडे इसलिये प्रतियोगिता का आयोजन किया और अपने जन्मदिन को यादगार और मदतगार बनाये है
बिरसा मुंडा मल्टीपरपज फाउंडेशन, जूनी वसाडी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
7 मई को आदिवासी माध्यमिक विद्यालय, टुनकी में श्री. रेवलसिंह सुलिया सर के जन्मदिन के अवसर पर बिरसा मुंडा मल्टीपरपज फाउंडेशन, जूनी वसाडी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में तीन समूह बनाया गया
समूह 1. कक्षा 1 से 4.
समूह 2. कक्षा 5 वीं से 7 वीं
समूह 3. कक्षा 8वीं से 10वीं बनाये गये
प्रतियोगिता में तीन समूहों में कुल 166 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पेपर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित हुआ। इसके लिए आदिवासी माध्यमिक विद्यालयों और वरिष्ठ महाविद्यालयों के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सहयोग किया। दोपहर में पेपर चेक किया गया और हर ग्रुप के हिसाब से रिजल्ट तैयार किया गया।
क्या जन्मदिन हर किसी व्यक्ती के लिए जिवन मे विशेष होता है?
इस दुनिया में हर मानवी जीवन में उस व्यक्ती का जन्म दिन विशेष होता है उसी विशेष दिन को ओर प्रभावी और यादगार बनाने के लिये अलग अलग प्रकार के आयोजन किया जाता है। वही रेवलसिंग सुलिया सर का जन्मदिन भी एक विशेष यादगार बना है! जन्मदिन के अवसर पर आज रेवलसिंग सुलिया सर के जन्मदिन के मौके पर 166 विद्यार्थियों ने भाग लिया भविष्य में अगर यही विद्यार्थी अपने जिवन में सफल होते के बाद सुलिया सर के विचारो पर चलने लगे तो हजारो छात्रों को इस तरह के यादगार दिन के आगे भी साक्षी बनगे!
शाम 4 बजे परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री धमोले सर, शिक्षक श्री. नेमाडे सर, मि. चंदुरकर सर, श्रीमान. दाभाड़े सर, सरीन सुरतणे सर, अश्विन सोनोणे सर उपस्थित थे. मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि एवं आकर्षक स्मृति चिन्ह देकर विधिवत सम्मानित किया गया।
समूह 1. कक्षा 1ली से 4थी
प्रथम :- आयुष शशिकांत वरणकार.
सात्विक नगेंद्र काळे.
द्वितीय :- कु. आयुषी हरिदास उगले.
तृतीय :- कु. प्रतिक्षा देविदास लोखंडकार.
समूह 2. कक्षा 5वीं से 7 वीं
प्रथम :- शांतनू गजानन पांडे.
द्वितीय :- प्रतिक देविदास लोखंडकार.
तृतीय :- वैभव शशिकांत वरणकार.
समूह 3. कक्षा 8वीं से 10वीं।
प्रथम :- कु. वैष्णवी प्रल्हाद चोरे.
द्वितीय :- कु. प्राची गजानन ठाकरे.
अखिलेश रामहरी लांडगे.
तृतीय :- आर्यन सुरेश हिरोळे.
सुलिया सर के इस प्रयासो से यतित होता है कि छात्रों के प्रती कितना प्रेम और छात्रों के भविष्य कि चिंता सुलिया सर के दिल मे दिखाई दे रही!
ऐसा ज्मदिन लाइफ टाइम मेमोरी रहेगी किस प्रकार से वह आगे बढ़ रहे हैं ऊपर बढ़ रहे हैं ऐसे जन्मदिन मनाना ज्यादा लाभकारी है और ज्यादा हमें और हमारे परिवार को हमारे दोस्तों को ज्यादा आनंद देगा!
श्री. रेवलसिंग सुलिया सर का परिसर मे काफी तारिफ कि जारही है!
अपने जिवन में किसी अन्य को जरूरी ग्यान देकर जो आनंद मिलता है वह आनंद कही नही मिलता सुलिया सर ने अपना जन्मदिन सार्थकता के साथ मे बनाये!
जन्मदिन मनाने का सही तरीका बिरसा मुंडा मल्टीपरपज फाउंडेशन, जूनी वसाडी ने अपनाया है!
रेवलसिंग सुलिया सर को R P live कि तरफ से जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं आप अपले लक्ष्य को हासिल करे!





0 टिप्पणियाँ